Breaking News

लखनऊ में चिनहट-सतरिख रोड पर बनाया जाएगा नया पुल, 50 हजार वाहन चालकों को मिलेगा फायदा

लखनऊ में चिनहट-सतरिख रोड पर नया पुल बनाया जाएगा। इससे लखनऊ और बाराबंकी के करीब 50 हजार वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। पीडब्ल्यूडी ने सेतु निगम से प्रस्ताव मांगा है।

अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मनीष वर्मा ने बताया कि चिनहट से सतरिख मार्ग सात किलोमीटर चौड़ा किया जा रहा है। इस पर करीब 35 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। शेख सराय के पास बने संकरे पुल की जगह नया पुल निर्माण के लिए सेतु निगम को पत्र लिखा गया है।

लोकनिर्माण विभाग #चिनहट_सतरिख मार्ग की सात किलोमीटर सड़क चौड़ा कर रहा है। 35 करोड़ की लागत से दो लेन सड़क बन रही है, लेकिन शेख सराय नाले पर तीन दशक पुराने संकरे पुल की मरम्मत नहीं की। इससे सतरिख, नींदनपुर, शरीफाबाद, पचासी, लक्ष्मणपुर, दौलतपुर, सहेलिया, मानपुर सहित दर्जनों गांव के लोग परेशान है।

स्थानीय लोगों ने कई बार लोकनिर्माण विभाग से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडब्ल्यूडी ने सेतु निगम को सेतु के निर्माण के लिए पत्र लिखा। वहीं सेतु निगम अधिकारियों के मुताबिक सर्वे का काम शुरू हो गया है। उम्मीद है दो हफ्ते में प्रस्ताव बनाकर पीडब्ल्यूडी भेज दिया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...