Breaking News

Jammu Kashmir में पुलवामा जैसा आतंकी हमला नाकाम

नई दिल्‍ली। जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंकियों द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश को सेना के जवानो और सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। इस बार आतंकियों ने जम्‍मू-राजौरी हाईवे पर सेना के काफिले पर हमले को अंजाम देने की कोशिश की थी। गनीमत रही कि समय रहते सुरक्षाबलों को आतंकियों की इस साजिश के बारे में पता चला गया। जिसके बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की ज्‍वाइंट टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया। मौके से सुरक्षाबलों को एक संदिग्‍ध IED मिला है। जिसकी जांच सुरक्षाबल कर रहे हैं। संदिग्‍ध आईईडी के मिलने के चलते सुरक्षाबलों ने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है।

जम्‍मू-राजौरी हाईवे पर सुरक्षाबलों को निशाना

सूत्रों के अनुसार, सेना द्वारा घाटी में चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट से बीते 18 दिनों में 18 आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने के बाद आतंकी घाटी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश में लगे हुए हैं। अपनी इसी मंसूबे के तहत उन्‍होंने जम्‍मू-राजौरी हाईवे पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रची। साजिश के तहत, हाईवे से गुजरने वाले सैन्‍य बलों के काफिले को निशाना बनाया जाना था। आतंकियों ने यह साजिश बिल्‍कुल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तरह रची थी। 14 फरवरी पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 शहीद हो गए थे।

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...