• प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की हो रही चर्चा
• रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था
औरैया। अछल्दा स्टेशन के पास बीती रात एक युवक फोन पर कुछ देर बात करता रहा। इस बीच दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के आने पर वह ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी भी आ गई। जेब मे मिले आधार कार्ड से पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए। प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किये जाने की चर्चा रही। जीआरपी मामले की पड़ताल कर रही है।
रूरुखुर्द निवासी 21 वर्षीय आलोक पुत्र शिवदास मंगलवार की देर शाम फतेहाबाद में रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। आलोक सीधे अछल्दा स्टेशन पहुंचा। देर रात वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था।
👉ब्राइड ट्रैफिकिंग : कुछ रिश्ते मीठे भी होते हैं
इस बीच दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस आ गई और आलोक उसके सामने कूद गया। चालक ने ट्रेन रोक दी और स्टेशन मास्टर को मेमो दिया। सूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ ने शव को ट्रैक से हटाया। करीब दस मिनट ट्रेन खड़ी रही।
मृतक के पेंट की जेब से आधार कार्ड व मोबाइल मिला। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही कर सके जबकि गांव के कुछ लोग प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की चर्चा कर रहे थे।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औऱ मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी जयकिशोर गौतम ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन