Breaking News

चौरी चौरा 147बी रेलवे ओवरब्रिज ढाला के निर्माण को लगभग 59.44 करोड़ आवंटित, व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

चौरी चौरा। गोरखपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स गोरखपुर के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल 326 विधानसभा चौरी चौरा के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा कि आज हमारे वर्षों के प्रयास से 147 B रेलवे ओवरब्रिज ढाला के निर्माण को लगभग ₹ 59.44 करोड़ आवंटित कर स्वीकृत मिली, हम व्यापारियों की मांग पूरी हुई.

हम लोग लगातार भोपा बाजार 147 B रेलवे ओवर ब्रिज बनाने को लेकर 326 विधानसभा चौरी चौरा के व्यापारियों ने संघर्ष किया तत्पश्चात आज इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है तथा बजट भी पास हो चुका है और अब शिलान्यास का कार्यक्रम भी कल माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के द्वारा होने जा रहा है.

हम धन्यवाद देते हैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी का ,शहीद नगर चौरी चौरा व नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के समस्त व्यापारी भाई जनता छात्र-छात्राएं एवं माता व बहनो ने इस विकास की लड़ाई में अपना संघर्ष दिखाया जिसकी परिणित रही कि आज यहां 326 विधानसभा चौरी चौरा के व्यापारियों की मांग पूरी हुई. वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता अमित वर्मा ने कहा कि हमारी दशकों पुरानी समस्या के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को नगर की जनता के तरफ से एक बार और हार्दिक हार्दिक आभार, इस अवसर पर दिलीप जायसवाल, जीतेन्द्र गुप्ता, संतोष जायसवाल, बैजनाथ जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, दिलीप गुप्ता, अन्नु जायसवाल, प्रसिद्ध बाबा, विनोद जायसवाल, पंकज चौरसिया, ईश्वर जायसवाल, सोहन गुप्ता, रवि गुप्ता, बैजनाथ जयसवाल, जय गोविंद सूर्या, संदीप गुप्ता, विनोद जायसवाल, विनोद जायसवाल सभासद ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दिया.

रिपोर्ट-रंजीत जायसवल

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...