Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे: लखनऊ मण्डल के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का आज किया गया संरक्षा निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में आज पचपेड़वा (रहित)-सुभागपुर (रहित) रेलखंड के मध्य 25000 वोल्ट एसी नई विद्युतकर्षण लाइन 82.997 किलोमीटर रेल खण्ड का संरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे

इस दौरान पूर्वात्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके गुप्ता सहित प्रमुख परियोजना निदेशक (आर.ई) सुधांशु कृष्ण दुबे एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धर्मेन्द्र कुमार यादव भी उपस्थिति थे।

निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री गुप्ता ने सुभागपुर (रहित)- इटियाथोक स्टेशनों के मध्य एसएसपी (Sub Sectioning & paralleling Post) का मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई निरीक्षण किया।

पूर्वोत्तर रेलवे

तदुपरांत श्री गुप्ता ने बलरामपुर स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, आईपीएस रूम, यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुटओवर ब्रिज एवं 132/25 के.वी. कर्षण उप केन्द्र समेत टावर वैगन शेड में विभिन्न संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

सांसद ने फीता काट कर किया BPL-2023 का शुभारंभ, जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

निरीक्षण के अगले चरण में बलरामपुर-गैंजहवा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 151, गैंजहवा-तुलसीपुर स्टेशनों के मध्य एलसी गेट सं0 122 स्पेशल का निरीक्षण किया तथा रेलखण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।

पूर्वोत्तर रेलवे

निरीक्षण के अंत में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर द्वारा गैंसडी-पचपेड़वा स्टेशनों के मध्य एस.पी (Sectioning & paralleling Post) का मानकों के अनुरूप ओवर हेड विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम व ट्रेक्शन लाइन की मानक ऊंचाई व संरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर द्वारा पचपेड़वा-सुभागपुर रेल खंड पर विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 110 किमी0/घंटे की अनुमेय गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया।

उक्त रेलखण्ड पर नई विद्युतकर्षण लाइन का कार्य पूर्ण होने पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की सम्पूर्ण ब्रॉड गेज लाइन विद्युतीकृत हो गयी है। इससे गाड़ियों का परिचालनिक यातायात सुगम होगा, ईंधन की बचत होगी, गाड़ियों की गति बढ़ेगी, संचलन समय में कमी होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे

भाषा विश्वविद्यालय में क्रोमेटोग्राफी फ़ूड एडल्टरेशन टेस्टिंग तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन

जिससे इस क्षेत्र की यात्री जनता सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी रेल यात्री लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (परिचालन), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सा), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (सा) एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...