लखनऊ- बीते दिनों हसनगंज थानाक्षेत्र मे हुये नसीर हत्या कांड का अनावरण करते हुये हसनगंज पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचने का दावा किया है । पुलिस आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है ।
पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती ने बताया की नसीर हत्याकांड के आरोपियों को मुखबिर की खास सूचना पर डालीगंज क्रासिंग से गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियों ने पूछताछ मे अपना परिचय क्रमशः मुक्तेश्वर तिवारी उर्फ मुनान पुत्र रामदत्त व शंखदीप तिवारी उर्फ गुल्ली पुत्र अखिलेश्वर तिवारी निवासी जुगुल बिहार कॉलोनी फ़जुल्लागंज थाना मड़ियाव बताया । आरोपियों से सख्ती से पूछताछ पर घटना कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया । आरोपियों ने बताया की पैसे को लेकर चल रही अनबन को लेकर बीते 23 फरवरी की रात नसीर को फोन कर अपनी इंडिका कार यूपी32 बीपी 2356 से ले जा कर पक्कापुल के पास सुनसान बंधा रोड पर शराब पिलाकर चाकू से गला रेट दिया । आरोपी हत्या मे प्रयुक्त चाकू को वही छुपा दिये व शव को अपनी कार से माल थानाक्षेत्र के ककाराबाद के सुनसान जगह पर फेंक दिये । आरोपियों ने हत्या से जुड़े और सारे सबूत आईआईएम रोड स्थित गोमती मे फेंक दिये थे । पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है ।