वाराणसी। दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के चुनाव परिणाम में फौजदारी के चर्चित और युवा अधिवक्ता अनुज गौड़ प्रबंध समिति के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए जिसके बाद उनके समर्थक खुश हैं।
अनुज गौड़ वाराणसी कचहरी के युवा अधिवक्ताओं में मेरिट के वकील हैं और कई चर्चित मामलों का वाद वो देखते हैं साथ ही अर्थ व्यवस्था से कमजोर और न्याय की आस में उनके पास पहुंचे व्यक्तियों की श्री गौड़ हर संभव मदद भी करते हैं। पिछले ही साल कैंट के एक बहुचर्चित मामले में उन्होनें एक गरीब व्यक्ति की बड़ी मदद की वरना बदहाल सिस्टम से और पेशेवर अपराधियों से पीड़ित एक परिवार न्याय पाने से वंचित रह जाता।
इस केस के बाद से श्री गौड़ काफी चर्चा में रहे औऱ सबकी प्रसंन्सा भी उन्हें मिली। उनकी इस जीत पर विपुल कुमार पाठक, ज्ञान प्रकाश राय, धीरेंद्र श्रीवास्तव,आनंद गोस्वामी,अभिषेक पाठक,अरुण मौर्य सहित तमाम मित्रों व अधिवक्ताओं नें उन्हें बधाई दी।
रिपोर्ट-जमील अख्तर