Breaking News

आखिर कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का अगला कप्तान, 12 मार्च को होगा एलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार वह तारीख बता दी है, जिस दिन वह अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी.इस दिन कप्तान के नाम के साथ-साथ कई और ऐलान भी किये जा सकते हैं. तो इस दिन टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को टीम का मेंटर बनाने का ऐलान भी किया जा सकता है.

RCB ने एक ट्वीट कर बताया है कि 12 मार्च को बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट के म्यूजियम क्रॉस रोड पर RCBUnbox इवेंट के दौरान कप्तान के नाम का ऐलान किया जाएगा.  इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत में अब महज तीन हफ्तों से भी कम वक्त बचा है लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है.

पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को टीम की कमान सौंपने की चर्चा तेज थी लेकिन IPL के शुरुआती मैचों में उनकी उपलब्धता नहीं होने के चलते बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को लंबे समय तक कप्तानी के दावेदारों पर विचार-विमर्श करना पड़ा.

फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की कप्तानी के लिए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का नाम लगभग तय है. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि फाफ केवल शुरुआती मुकाबलों में टीम के कप्तान रहें.

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त

  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...