इंडिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 179 रन ही बना पाई और यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। जहां पर इंडिया क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा के 2 छक्कों की बदौलत इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला को भी अपने नाम कर लिया। जबकि इस श्रृंखला में अभी भी दो मैच बाकी है। ऐसे में मैच के समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने क्या कहा ? आइए जानते हैं :-
रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। हमें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि यह मैच सुपर ओवर में चला जाएगा और हम इस मैच को जीत सकते हैं। लेकिन शमी ने अंत के ओवर में शानदार गेंदबाजी की है। उनकी गेंदबाजी की बदौलत हमने आज में जीत हासिल कर पाए। ना कि मेरे दो छक्कों की बदौलत हम मैच को जीते हैं। शमी को ओवर में 9 रन बचाने थे। जो कि कभी भी आसान नहीं होता है। इसके अलावा मैदान पर बहुत ओस भी था। मैं शमी को सलाम करता हूं।