पहले नये मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 और फिर अब स्क्रैपेज पॉलिसी लाने के साथ सरकार ने साफ कर दिया है कि वो वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना चाहती है. हाल ही में टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम को लागू किया गया है ताकि ईंधन की बचत के साथ-साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण पाया जा सके. स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत फिटनेस टेस्ट के बाद वाहनों पर एक तय समय के लिए ग्रीन टैक्स भी वसूले जाने का प्रावधान है. यही कारण है कि वाहन मालिक अब अपने वाहनों की इंश्योरेंस रिन्यू कराने और पॉलुशन कंट्रोल NOC ले रहे हैं.
एक वाहन मालिक के तौर पर आप भले ही सरकार के इन नियमों के हिसाब से एडजस्ट करने में दुविधा महसूस कर रहे हों, लेकिन अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका भी है. आप एक बार 10,000 रुपये लगाकर हर रोज 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, सरकार की इन नियमों के बाद पॉलुशन अंडर कंट्रोल यानी पीयूसी सेंटर्स की मांग बढ़ रही है.
पीयूसी को लेकर लोग इसलिए भी सतर्क हैं, क्योंकि बिना पीयूसी के पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये की पेनाल्टी भी देनी होगी. जबकि, पीयूसी के लिए NOC लेने पर 20 से 200 रुपये तक खर्च होते हैं. यह वाहन के प्रकार और अवधि के आधार पर तय होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आपको खुद का पीयूसी सेंटर खोलने के लिए क्या करना होगा?
1. सबसे पहले तो रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. बिना लाइसेंस के पीयूसी सेंटर नहीं खोला जा सकता है.
2. आप अपने एड्रेस प्रुफ के साथ नजदीकी आरटीओ आॅफिस में इसके लिए संपर्क कर सकते हैं.
3. किसी भी पेट्रोल पम्प या ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के नजदीक पीयूसी सेंटर खोला जा सकता है.
4. लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय में 10 रुपये के एफिडेविट सबमिट करना होगा. इस एफिडेविट में नियम व शर्तों के बारे में जानकारी होगी.
5. इसके बाद लोकल अथॉरिटी से NOC लेना होगा.
6. अलग-अलग राज्यों में पीयूसी सेंटर खोलने के लिए अलग-अलग फीस है.
7. कुछ राज्यों में आप घर बैठे ऑनलाइन ही पीयूसी सेंटर खोल सकते हैं. इसके लिए vahan.parivahan.gov.in/puc पर विजिट करना होगा.
पीयूसी सेंटर के लिए कितनी देनी होगी फीस?
पीयूसी सेंटर की फीस इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस राज्य में रहते हैं. दिल्ली-एनसीआर में पीयूसी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 5,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर देना होता है. साथ ही सालाना फीस के तौर पर 5,000 रुपये और देने होते हैं.
पीयूसी सेंटर खोलने के लिए क्या चाहिए?
पीयूसी खोलने के लिए सबसे जरूरी कम्प्युटर, यूएसबी वेब कैमरा, इंकजेट प्रिंटर, पावर सप्लाई, इंटरनेट कनेक्शन, स्मोक एनलाइजर की जरूरत होगी. यह सभी लाइसेंस फीस से अलग खर्च में जोड़ा जाएगा.
क्या है नियम व शर्तें?
पीयूसी सेंटर पीले केबिन में खोलनी होगी, जिसकी साइज 2.5m X 2.0m x2.0m होनी चाहिए. पीयूसी सेंटर पर ग्राहकों के लिए लाइसेंस नंबर दिखना चाहिए. पीयूसी सेंटर को कोई व्यक्ति, फर्म, सोसाइटी या ट्रस्ट खोल सकता है. अगर किसी व्यक्ति के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मोटर मैकेनिक्स, ऑटो मैकेनिक्स, स्कूटर मैकेनिक्स या आईटीआई में डिग्री है तो वो व्यक्ति पीयूसी सेंटर खोल सकता है.
पीयूसी सेंटर से कितनी होगी कमाई?
आपको यह जानना चाहिए कि पॉलुशन सर्टिफिकेट जारी करते समय सरकारी स्टिकर भी लगानी होती है. इसकी कीमत 2 रुपये प्रति स्टिकर होती है. पीयूसी सेंटर मालिक को यह रकम सरकार को इन स्टिकर्स खरीदने के लिए देनी होती है. एक अनुमान के तौर पर इससे रोजाना 1-2 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं. मतलब महीने में आप 30 हजार से 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.