Breaking News

AIR INDIA की महिला पायलटों ने रचा इतिहास, 16000 KM दूरी तय कर सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु पहुंची फ्लाइट

 एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों की एक टीम ने विश्व के सबसे लंबे हवाई मार्ग नॉर्थ पोल पर उड़ान भर एक नई उपलब्धि हासिल की है। रविवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद महिला पायलटों की यह टीम नॉर्थ पोल से होते हुए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। इस सफर के दौरान लगभग 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

विमान के भारत में लैंड करते ही एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से स्वागत किया। एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘वेलकम होम, हमें आप सभी (महिला पायलटों) पर गर्व है। हम AI176 के यात्रियों को भी बधाई देते हैं, जो इस ऐतिहासिक सफर का हिस्सा बने।’ बता दें कि इस फ्लाइट को पूरी तरह से महिला पायलट ही संचालित कर रहीं थीं, जिनमें कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागरी तनमई, कैप्टन शिवानी और कैप्टन आकांक्षा सोनवरे शामिल थीं। इस फ्लाइट को लीड कैप्टन जोया अग्रवाल कर रही थीं।

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद कैप्टन जोया अग्रवाल ने कहा, आज हमने न सिर्फ उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरकर, बल्कि केवल महिला पायलटों द्वारा इसे सफलतापूर्वक करके एक विश्व इतिहास रचा है। हम इसका हिस्सा बनकर बेहद प्रसन्न और गर्व महसूस कर रहे हैं। इस मार्ग ने 10 टन ईंधन बचाया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...