Breaking News

श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे से मिले अजीत डोभाल, हथियार के लिए भारत देगा 5 करोड़ डॉलर

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पड़ोसी देश श्रीलंका पहुंचकर राष्ट्रपति गोबतया राजपक्षे से मुलाकात की और श्रीलंकाई सेना के लिए हथियार खरिदने के लिए भारत की ओर से 5 करोड़ डॉलर की मदद देने का वादा किया है।

दरअसल हिंद महासागर में चीन के बढ़ते आर्थिक दबाव के मद्देनजर भारत एक बार फिर श्रीलंका के साथ अपने द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को पुराने मजबूत स्तर पर ले जाने की कोशिश में लग गए हैं। यहीं कारण है कि अजीत डोभाल शनिवार को अचानक से श्रीलंका पहुंच गए।

दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर हुई बात

डोभाल ने श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बात की। इसके साथ ही समुद्री परिवहन सुरक्षा मजबूत करने और खुफिया सूचनाओं के लेनदेन समेत कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। श्रीलंका के राष्य्रपति ने ट्वीट कर बताया कि भार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से आझ बेहद सौहार्दपूरण हुई।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...