Breaking News

वोटों की गिनती के बीच अखिलेश यादव ने दिया पहला रिएक्शन बोले-“मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क…”

यूपी समेत 5 राज्यों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है.  अखिलेश ने जीत का प्रमाणपक्ष लेकर लौटने को कहा है.  शायराना अंदाज में भी उन्होंने एक लाइन लिखी है.

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. उन्होंने कहा है कि मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद. साथ ही अखिलेश ने लिखा कि ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ईवीएम को हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र और भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने.

 

About News Room lko

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...