इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर ज्वालामुखी से राख निकलनी फिर शुरू हो गई है। यह आसमान में करीब दो किलोमीटर ऊपर तक उठ रही है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट (सर्वोच्च स्तर से एक पायदान नीचे) को बरकरार रखा गया है।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के सूचना निदेशक सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया कि ज्वालामुखी में ताजा विस्फोट शुक्रवार सुबह हुआ और इससे निकल रही राख पश्चिम की ओर फैल रही है। इसकी वजह से बाली से 40 किमी दूर लंबोक द्वीप के हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।
ज्ञात हो कि ज्वालामुखी माउंट अगुंग में 21 नवंबर को विस्फोट शुरू हुआ था। तब इससे निकली राख और धुएं के गुबार की वजह से बाली हवाईअड्डे को कई दिन तक बंद करना पड़ा था।
Tags Bali Island Indonesia Information Director Jakarta National Disaster Management Agency Sotopo Easto Nugroho Volcano
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...