Breaking News

घर पहुंची मां से मिलकर झूम उठा बेटा रौनक, मां-बेटे ने स्वास्थ टीम व पुलिस टीम को दिया धन्यवाद

औरैया। जनपद के दिबियापुर थानांतर्गत टीचर्स कॉलोनी कृष्णा नगर की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे घर से बाहर क्वारंटाइन किया गया था। इस दौरान उसका पुत्र रोहन अपनी रिश्तेदारी में मां के बिना रहने को मजबूर हो गया।

कल महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज जब महिला अपने घर पहुंची तो अपनी मां से मिलकर पुत्र रोहन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों मां-बेटे ने औरैया पुलिस और चिकित्सा विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “सच में आप लोग इस महामारी के असली योद्धा हैं।”

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत ...