Breaking News

एंबुलेंस नहीं मिली तो कार की छत पर पिता का शव बांध श्‍मशान घाट पहुंचा बेटा

उत्‍तर प्रदेश के आगरा में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है और लगातार मरने वालों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच न सिर्फ अस्‍पताल और ऑक्‍सीजन की कमी का संकट  बना हुआ है बल्कि एंबुलेंस की कमी से भी लोग जूझ रहे हैं.

यही नहीं, कोरोना से मौतों के बढ़ते सिलसिले के बाद श्‍मशान घाटों पर भी अंतिम संस्‍कार के लिए लोगों को कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन इस दौरान आगरा शहर की एक तस्‍वीर ने हर किसी को न सिर्फ भावुक कर दिया है बल्कि प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

दरअसल, पिता की मौत के बाद शव को श्‍मशान घाट ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो बेटा शव को अपनी कार की छत पर बांध श्‍मशान घाट पहुंच गया. इस घटना को देख श्‍मशान घाट में मौजूद लोग भी भावुक हो गए. जब कुछ घंटे बाद शव के अंतिम संस्‍कार का समय आया तो बेटे ने पिता के शव को कार की छत से उतार कर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक रहे थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

प्रदेशाध्यक्ष मृतक औरंगजेब के परिवार से मिले, कांग्रेस संसद में उठाएगी मुद्दा

अलीगढ़ के मामू भांजा प्रकरण पर सपा के बाद अब कांग्रेस भी प्रदेश सरकार के ...