गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) के पद पर पूर्व सेनाध्यक्ष बिपिन रावत (Bipin Rawat) की नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी हैं। शाह ने ट्वीट कर बोला कि, ‘भारत के लिए एक जरूरी व ऐतिहासिक दिन है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने लंबे समय से अटकी हुई मांग को पूरा किया व हिंदुस्तान को इसका पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला। मुझे पूरा विश्वास है कि यह फैसला हिंदुस्तान को संसार के सर्वश्रेष्ठ रक्षा बलों में शामिल होने के संकल्प को व मजबूत करेगा। ‘
शाह ने कहा, ‘मैं हिंदुस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने पर जनरल बिपिन रावत को शुभकामना देता हूं। मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में तीनों सेनाएं सामूहिक रूप से एक टीम के रूप में कार्य करेंगी व अपने देश के विरूद्ध हमारे देश को सुरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। ‘
उन्होंने बोला कि ‘सैन्य कर्मियों के प्रमुख न केवल भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों विंगों के कर्मियों के कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे, हमारी सेना को आधुनिक बनाएंगे व एक नए हिंदुस्तान की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। ‘प्रधानमंत्री ने भी दी बिपिन को बधाई
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी बिपिन रावत को शुभकामना दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘आवश्यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्य मामलों का विभाग सृजित करना व सीडीएस पद को संस्थागत स्वरूप प्रदान करना जरूरी व समग्र सुधार हैं जिनसे हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। ’
उन्होंने बोला ‘15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि हिंदुस्तान का एक चीफ आफ डिफेंस स्टाफ होगा . इस पद पर हमारे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की जरूरी जिम्मेदारी होगी . यह 1.3 अरब देशवासियों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करेगा । ’ :