लखनऊ। पिछले कई दिनों से बीमार चले रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से राहुल गांधी की मुलाकात और राफेल पर उनके बयान से जुड़े घटनाक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बीमारी से संघर्ष कर रहे एक व्यक्ति के नाम पर झूठ बोलकर असंवेदनशीलता का परिचय दिया है।
बीमारी से संघर्ष कर रहे एक व्यक्ति के नाम पर झूठ
अमित शाह ने इस घटनाक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष को पर्रिकर द्वारा लिखे गए पत्र की प्रति के साथ ट्वीट किया, ‘प्रिय राहुल गांधी,आपने प्रदर्शित किया है कि आप कितने असंवेदनशील हैं। बीमारी से संघर्ष कर रहे एक व्यक्ति के नाम पर झूठ बोला। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लोग आपके अविवेकपूर्ण व्यवहार से क्षुब्ध हो चुके हैं।
राफेल मुद्दे का कोई जिक्र नहीं
अमित शाह ने कहा कि मनोहर पर्रिकर ने अपनी चिरपरिचित शैली में स्थिति साफ कर दिया है। इससे पहले पर्रिकर ने बुधवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘शिष्टाचार भेंट’ का इस्तेमाल तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया और उन दोनों के बीच पांच मिनट की मुलाकात में राफेल मुद्दे का कोई जिक्र नहीं हुआ था।
Dear Rahul Gandhi, you showed how insensitive you are, by lying in the name of a person fighting a disease.
The people of India are disgusted by your reckless behaviour.
In his trademark style, @manoharparrikar ji sets the record straight. https://t.co/ok4GN8I6yS
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 30, 2019
PM मोदी पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में मनोहर पर्रिकर ने कहा,मैं इसे लेकर बेहद आहत हूं कि आपने इस मुलाकात का इस्तेमाल भी अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया। आपने मेरे साथ महज 5 मिनट का वक्त बिताया और इस दौरान न तो आपने राफेल के बारे में कुछ जिक्र किया और न ही हमने इस संबंध में कोई चर्चा की। पर्रिकर ने राहुल को यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया था कि पर्रिकर जो पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं,उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनका नए सौदे से कोई लेना देना नहीं है। राहुल गांधी ने नए सौदे के तहत नरेन्द्र मोदी पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।