Breaking News

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की लंगर सेवा

लखनऊ। गैर सरकारी समाजसेवी संस्था “उम्मीद” द्वारा कोरोना कर्फ्यू काल के दौरान निरंतर आयोजित किये जा रहे गरीबो के लिए लंगर सेवा में आज (24 मई) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा साथ मे मिलकर लंगर की सेवा की गई । उनके द्वारा सेकड़ो लोगो को सब्जी चावल और रोटी परोसी गयी। लंगर सेवा में मोतीनगर के सभासद राजू गांधी भी उपस्थित रहे।

लंगर सेवा का आयोजन पिछले एक माह से निरंतर आयोजित किया जा रहा है जिसमे सड़को पर लॉक डाउन से प्रभावित लोगों को लंगर सेवा कराई जा रही है। यह सेवा में समस्त सिख संगत, ह्यूमैनिटी वेलफेयर कॉउन्सिल एवं शहर के लोगो का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज की लंगर सेवा में बलबीर सिंह मान (संस्थापक उम्मीद संस्था), अतिन कंछल, हरप्रीत सिंह, प्रियांक गुप्ता, अरुण गुप्ता, शुभम गुप्ता, कमल गुलाटी, सुरेश छबलानी, अनिल मेघानी, रोहित कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विहिप का लगातार भोजन वितरण जारी

वैश्विक महामारी कोरोना के भीषण प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन से आर्थिक रूप से कमजोर हुए लोगों के बीच सहयोग की भावना और कोई भूखा ना सोए नारे के साथ हाई कोर्ट के निकट भोजन वितरण किया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम की सेवा में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद लखनऊ, हिंदू युवा वाहिनी, और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

इसके अलावा नृपेंद्र विक्रम सिंह(पत्रकार), प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद समरेंद्र सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद लखनऊ, भाजपा के मंडल मंत्री प्रेमचंद गौतम, हिंदू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मेहरोत्रा, दिग्विजय नाथ तिवारी सह जिला मंत्री विहिप की निगरानी में भोजनालय प्रमुख चंदन कश्यप भोजनालय प्रभारी भोलानाथ गुप्ता व समाजसेवी अमित निगम आदि देश समाज व राष्ट्र की सेवा के भाव से कार्य कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...