Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के तहत और कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में चल रहे एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह का आज समापन समारोह आयोजित किया गया।

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन

इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 150 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। आयोजन के दौरान स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर, और लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

‘कमजोर बहाने पेश किए’, दहेज उत्पीड़न मामले की जल्द सुनवाई न होने पर अदालत ने मजिस्ट्रेट को फटकारा

प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ जैबुन निसा, डॉ कौशलेश कुमार शाह डॉ स्वेता अग्रवाल डॉ दोआ नकवी डॉ सायमा अलीम और शिवम चतुर्वेदी शामिल थे।

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन

• स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

प्रथम स्थान: निशा, बी.कॉम. तृतीय सेमेस्टर
द्वितीय स्थान: सक्षम सिंह
तृतीय स्थान: मशियत फातिमा

• पोस्टर प्रतियोगिता

प्रथम स्थान: नूर फातिमा
द्वितीय स्थान: तनु सिंह और अदीबा
तृतीय स्थान: परियांशु सिंह और मुबाशशीरा काजिम

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन

• लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता

प्रथम स्थान: रीदा जावेद
द्वितीय स्थान: तहरीम सबा
तृतीय स्थान: अदीबा और मो नदीम

• निबंध लेखन प्रतियोगिता

प्रथम स्थान: इकरा अली
द्वितीय स्थान : जैनब
तृतीय स्थान: शालिनी

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह का समापन

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रो सौबान सईद, कार्यक्रम समन्यवक डॉनीरज शुक्ल, सह-समन्यवक डॉ मनीष कुमार, डॉ श्वेता अग्रवाल, डॉ कौशलेश कुमार शाह और डॉ शान-ऐ-फातिमा रहे। आयोजन में विशेष सहयोग दीपांशु गुप्ता, ईशा, महजबी और नमरा रफत का सराहनीय रहा।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...