Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल कार्यालय में आयोजित किया गया आतंकवाद विरोध दिवस 

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में आज आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। जिसमें मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने मण्डल कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसक प्रवृत्तियों को खत्म करने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलायी।

👉विश्व साइकिल दिवस (3 जून): सेहत और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है साइकिलिंग

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें।

👉एलन मस्क का तोहफा, Twitter पर अब अपलोड कर सकेंगे ऐसा… 2 घंटे तक…

हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का डटकर विरोध करेंगें। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अन्य शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...