लखनऊ.अमीनाबाद से वसूली पर निकले युवक का एक्टिवा सवार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण किया और बाद में उसे आशियाना के रजनीखंड इलाके में झाड़ियो में फेक फरार हो गए.बदमाश युवक के पास मौजूद एक लाख रुपये नगद और 2 मोबाईल फोन भी लूट ले गए.शनिवार सुबह होश में आने पर पीड़ित ने लोगों की मदद से पुलिस को घटना की जानकारी दी.अर्धचेतन अवस्था में उसे उपचार के लिए पहले लोकबंधु फिर वहां से बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप गुप्ता(33 ) पुत्र स्व0 मदन गुप्ता निवासी 101 नाला फ़तेहगंज अमीनाबाद अपने तीन बहनो व एक भाई संग रहता है.उसके पिता करीब 20 वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे.अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिए वह अमीनाबाद स्थित एक कपडा व्यापारी की दुकान पर काम करता है.शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे दुकान मालिक के कहने पर संदीप दुकान पर काम करने वाले एक अन्य सहकर्मी जितेंद्र कन्नौजिया के साथ निकला था.संदीप ने बताया कि बासमंडी चौराहे के पास स्थित एक दुकान पर माल देने के लिए दोनों रुके,लेकिन दुकान बंद पड़ी देख दोनों वहीं दुकान के खुलने का इन्तजार करने लगे.इसी बीच संदीप अपने साथी जितेंद्र को माल के पास बैठकर खुद लघुशंका के लिए होटल आशा वाली गली की तरफ गया था.वहाँ पहले से मौजूद दो सफ़ेद एक्टिवा सवार युवको ने उससे पता पूछने के बहाने उसके मुंह पर नशीला पदार्थ छिड़क कर इसे बेहोश कर दिया.शनिवार सुबह संदीप को जब होश आया तो उसने खुद को रजनीखंड के सेक्टर-सात इलाके में सड़क किनारे मौजूद झाड़ियों में पाया.अर्धचेतन अवस्था में संदीप ने झाड़ियो से निकल लोगो से मदद की गुहार लगाई.सूचना केबाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जेब में पड़े पर्स से मिले कागजो के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
भाई ने लगाया पुलिस पर आरोप
अमीनाबाद निवासी मौसेरे भाई विकास गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना की जानकारी देने के बाद भी आशियाना और अमीनाबाद पुलिस घटनास्थल का वास्ता देकर शनिवार देर शाम तक यहाँ-वहाँ टरकाती रही.