नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी भजनपुरा मण्डल की ओर से खजूरी चौक व आस-पास की सड़कों पर पौधारोपण किया गया। महामंत्री भुवनेश सिंघल ने बताया कि उन्होनें भाजपा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जिलाध्यक्ष व विधायक अजय महावर जी के निर्देश पर मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण किया।
इस दौरान शीशम, नीम, पिलखन व अर्जुन आदि के पचास की संख्यया में घने व छायादार वृक्षों को लगाया गया। सिंघल ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के चलते संख्या अधिक न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया था।
वहीं उन्होनें यह भी कहा कि पार्टी के निर्देश पर पौधारोपण का यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर पौधारोपण करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता अमर झा, मनोज चौहान, गुरविंदर सिंह, मोहन कुमार, प्रवीण मित्तल व वैभव आदि उपस्थित थे।