Breaking News

देर रात सहारा के डीजल गोदाम मे लगी आग , पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

लखनऊ- राजधानी पुलिस एक बार फिर अपने अच्छे कार्यो के लिए सुर्ख़ियो मे है । राजधानी के अलीगंज थानाक्षेत्र के कपूरथला स्थित सहारा बिल्डिंग के डीजल गोदाम मे रात तकरीबन 2 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया । कपूरथला चौराहे पर गस्त कर रही पावर मूवर 23 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आग की लपटे देख मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने थाने को सूचना दिया , कुछ देर मे पावर 18 भी मौके पर पहुँच गई । पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी फोन किया । फायर की गाड़ी जबतक पहुँचती आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी । गोदाम मे तकरीबन 25 ड्रम डीजल रखा हुआ था इसकी सूचना मिलते है पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुये आग पर काबू करने की जुगत मे लग गए स्थानीय निवासी मुकुल गुप्ता की मदद से गोदाम मे रखे हुये सारे ड्रम बाहर निकाला व फायर ब्रिगेड पहुँचने से पहले पुलिस कर्मी आग पर काबू पा चुके थे ।
इन पुलिसकर्मियों को सलाम
  1.  अशोक सिंह
  2. हरिकेश
  3. रविंदर कुमार
  4. ओम प्रकाश मौर्य
  5. सुभाष चंद्र पांडेय
  6. सतजीत राय और

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...