औरैया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी,कामिल एवं फाजिल परीक्षा 2021 के ऑनलाइन आवेदन पत्र संबंधित मदरसा के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की प्रक्रिया 11 जनवरी से प्रारंभ हो रही है।
जिसके अंतर्गत चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी एवं आवेदन फॉर्म 11 जनवरी से अंतिम तिथि 30 जनवरी तक मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर भरे जाएंगे। आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर