Breaking News

अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ सकारात्मक जीवन शैली सिखाता है आर्य वीर वीरांगना शिविर- मनमोहन तिवारी

विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाता है प्रशिक्षण शिविर : संजय श्रीहर्ष

डीएवी कॉलेज में मना आर्य वीरांगना प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह

छात्र और छात्राओं द्वारा योग, पीटी, कराटे, ढाल और तलवार का किया गया प्रदर्शन

लखनऊ। डीएवी कॉलेज में आज आर्य वीर वीरांगना प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीहर्ष (संगठन सचिव, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली), विशिष्ट अतिथि स्वामी वेदामृतानंद (प्रधान, जिला आर्य समाज) कृष्णानंद (मंत्री, जिला आर्य समाज) थे तथा इस समारोह के स्वागताध्यक्ष डीएवी इंटर कॉलेज और बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी थे।

अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ सकारात्मक जीवन शैली सिखाता है आर्य वीर वीरांगना शिविर- मनमोहन तिवारी

इस कार्यक्रम में केके पांडेय (पूर्व प्राचार्य डीएवी कॉलेज), डॉ सत्यकाम आर्य, सुधा शर्मा, सहप्रबंधक, बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, प्रो उषा वाजपेई, कार्यक्रम की संयोजक इंजीनियर कांति कुमार, प्रो राजीव कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य डीएवी कॉलेज, प्रो संजय तिवारी, उप प्राचार्य डीएवी कॉलेज, राम उजागिर शुक्ला, प्रबंधक एवं प्राचार्य, दयानंद इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर, डॉ लीना मिश्र, प्रधानाचार्य, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ, सुमन शुक्ला, प्रधानाचार्य, चुटकी भंडार बालिका इंटर कॉलेज, महादेव प्रसाद, प्रबंधक, तुलसा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोमती नगर, मंचासीन थे।

अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ सकारात्मक जीवन शैली सिखाता है आर्य वीर वीरांगना शिविर- मनमोहन तिवारी

कार्यक्रम का संचालन प्रो अंजनी मिश्र (पूर्व प्राचार्य, डीएवी कॉलेज) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रो उषा बाजपेई द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

कहीं बारिश ना डाल दे फाइनल मैच में खलल! जानें कैसा है मौसम का पूर्वानुमान

तत्पश्चात बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रतिभा रानी और माधवी सिंह के निर्देशन में आयशा, रुखसार और फातिमा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत इंजीनियर कांति कुमार द्वारा किया गया। स्वागत भाषण मुख्य अतिथि संजय श्रीहर्ष द्वारा किया गया।

अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ सकारात्मक जीवन शैली सिखाता है आर्य वीर वीरांगना शिविर- मनमोहन तिवारी

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण बालक और बालिकाओं दोनों के लिए बहुत ही आवश्यक है बढ़ता है। यह शिविर जहां छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति से जोड़ता है वहीं उनमें आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।

उड़नखटोले में बैठकर बांकेबिहारी मंदिर तक पहुंचेंगे श्रद्धालु, इन मंदिरों तक पहुंचना भी होगा आसान

अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ सकारात्मक जीवन शैली सिखाता है आर्य वीर वीरांगना शिविर- मनमोहन तिवारी

तत्पश्चात बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज और तुलसा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राओं द्वारा योग, पीटी, कराटे, ढाल तलवार का बखूबी प्रदर्शन किया गया। अंत में विविध कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ सकारात्मक जीवन शैली सिखाता है आर्य वीर वीरांगना शिविर- मनमोहन तिवारी

इस कार्यक्रम में बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव और प्रतिभा रानी ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले तीनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं का सहयोग और प्रोत्साहित करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को भी मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक गण भी उपस्थित थे।

अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ सकारात्मक जीवन शैली सिखाता है आर्य वीर वीरांगना शिविर- मनमोहन तिवारी

कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार ज्ञापित करते समय विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने कहा कि आर्य समाज निरंतर ऐसी गतिविधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति, परंपराओं और समाज से जोड़ने का कार्य करता है, जो उनमें प्रज्ञा के साथ बल और आत्मविश्वास की अभिवृद्धि करे, साथ ही सकारात्मकता के साथ जीवन जीना सिखाए।

About Samar Saleel

Check Also

भीषण गर्मी से देश में घटी डीजल की मांग, जून महीने में बिक्री में 4 प्रतिशत तक आयी गिरावट

देश में लोकसभा चुनाव और उसके बाद जिस तरह से गर्मी का प्रकोप देखने को ...