Breaking News

औरैया: 17 आरओ व 147 एआरओ सम्पन्न करायेंगे पंचायत चुनाव

औरैया। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 आरओ व 147 एआरओ के माध्यम से सम्पन्न कराया जायेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आरओ व एआरओ के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियमों की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव में लगे 13 आरओ व 143 एआरओ ने प्रतिभाग किया जबकि एक आरओ व चार एआरओ अनुपस्थित रहे, वहीं जिला पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए तीन आरओ को अलग से प्रशिक्षण दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रशिक्षण प्रभारी/परियोजना निदेशक हरेन्द्र सिंह व आयुर्वेदिक चिकित्सक कप्तान सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान आरओ व एआरओ को नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक क्या काम करने हैं इसके बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का जन्म ही जाति का आधार माना जाएगा। बीडीसी प्रत्याशी ब्लाक के किसी भी गांव का रहने वाला हो लेकिन जिस वार्ड से चुनाव लड़ेगा प्रस्तावक उस वार्ड के होना जरूरी है। प्रस्तावक की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। नामांकन पत्र के साथ आरक्षित जाति का प्रमाण पत्र व शपथ पत्र देना होगा।

प्रशिक्षण प्रभारी/परियोजना निदेशक ने बताया कि उम्मीदवार जमानत धनराशि नामांकन कक्ष में आरओ के पास नगद भी जमा कर सकेंगे। आरओ और एआरओ को इसके लिए ट्रेजरी से रसीद दी जाती है। प्रशिक्षण प्रभारी ने कहा कि निष्पक्ष शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए सबसे पहले तो समय बाध्यता जरूरी है। पारदर्शिता सुचिता का पालन करें। नामांकन के दिनों में 11बजे से तीन बजे तक तक नामांकन स्थल पर मौजूद रहें। यह भी बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के समय वर्तनी की गलती पर पर्चा खारिज न किया जाए। अगर कोई वर्तनी संबंधित कमी है तो उसको सही करा लिया जाए। उन्होंने बताया कि नामांकन जमा करने पर रसीद दी जाएगी। नामांकन वापस अगर कोई लेता है तो यह रसीद दिखानी होगी। इसके अलावा यह भी बताया कि चुनाव चिन्ह आवंटन वर्णानुक्रम में किया जाएगा।

इस दौरान आरओ और एआरओ ने प्रशिक्षण प्रभारी से अपने सवाल भी पूछे जिनका उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत चुनाव में लगे 13 आरओ एवं 143 एआरओ ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत चुनाव के लगे 3 आरओ को अलग से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 1 आरओ एवं 4 एआरओ अनुपस्थित रहे। एआरओ आकाश गौतम, रघुवीर सिंह, राम कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा एवं आरओ भानु प्रकाश अनुपस्थित रहें। प्रशिक्षण में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राघवेन्द्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...