Breaking News

पौधरोपण अभियान के तहत भाजपा नेता अतुल सिंह ने किया रोपड़

रायबरेली। ऊँचाहार विधानसभा के डलमऊ ब्लाक के बहेरिया, मधुकरपुर, खलीलपुर, भरसना, कोटिया चौराहा, सिंदुरामऊ, राधा बालमपुर, बिजलामऊ, सहमदा में पौधरोपण कर जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर श्री सिंह ने सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण भी किया।

श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण करना हम सब का कर्तव्य है। हम लोग पौधे लगाकर अपने आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा वातावरण दे सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि पहली बार किसान सम्मान निधि देकर प्रधानमंत्री जी ने किसानों का मनोबल एवं सम्मान बढ़ाया है।कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लड़ते हुए हम सबको एक स्वस्थ एवं स्वावलंबी भारत का निर्माण करना है।योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि यदि कोई अधिकारी कर्मचारी सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसा मांगता है तो इसकी तुरंत शिकायत करें।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास मिल रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डलमऊ मंडल अध्यक्ष राम सुमेर लोधी, शैलेंद्र सिंह, युवा नेता महेंद्र पटेल, वीरेंद्र साहू, मेवालाल साहू, जितेंद्र पटेल, जितेंद्र जायसवाल, युवा नेता विजय मिश्रा, अभिषेक सिंह, कलराज मिश्रा, विजय तिवारी, सोनू पाल, भोला साहू, कपूर सिंह, अभिषेक सिंह, रामू मौर्या, आजाद सिंह, सुनील बाजपेई, मुकेश लोधी, मनोज सरोज, राधेश्याम यादव, राकेश प्रजापति, पवन गुप्ता, सुरेश आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...