औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के कस्बा उमरैन के पास घने कोहरे के चलते सोमवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस समेत सात वाहनों के आपस में टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गयी। जिससे उन पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
जानकारी के अनुसार घने कोहरे के चलते सोमवार की सुबह करीब 6 बजे उमरैन कस्बा के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खंभा नम्बर 137 के करीब सात वाहन बस, कंटेनर, डंपर, ट्रक व कार आदि आपस में टकरा गये। जिससे उनमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौकी पर पहुंची थाना ऐरवाकटरा व चौकी उमरैन के पुलिस फोर्स के साथ यूपीडा की टीम बचाव कार्य में जुट गयी और सभी घायलों को एम्बुलेंस के सहयोग से रिम्स सैंफई व मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए भिजवाया। जबकि क्रेन मंगवा कर सभी वाहनों को एक किनारे करवाया जा रहा है। जिससे यातायात बाधित न हो।
फ़िरोज़ाबाद में वकील की गोली मारकर हत्या,गुस्साए साथियों ने निकाला मार्च
मृतक- देहरादून से लखनऊ जा रही स्लीपर बस नम्बर AR01T8498 का ड्राइवर पप्पू यादव पुत्र अज्ञात। दूसरा यात्री महेश चन्द्र पुत्र वसन्त कुमार मिश्रा निवासी गोरा कंटरी उत्तर प्रदेश। व तीसरा यात्री नाम पता अज्ञात। अभी नाम पता नहीं चल पा रहा।
घायल – 01- अजय सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी पौधनपुर रामपुर सुल्तानपुर। कमर व पैर में चोट
02- विप्लव नाथ पुत्र राजेंद्र नाथ निवासी नरेंद्र नगर उत्तराखंड। सिर व कमर में चोट
03- अरविंद यादव पुत्र महाप्रसाद यादव निवासी गीता पल्ली कृष्णानगर लखनऊ। आंख में चोट
04- आरव यादव पुत्र अरविंद यादव। पीठ पर चोट
05- अमिता पत्नी अरविंद यादव। शरीर में चोट व दर्द
06- सुधीर कुमार पाण्डेय पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी दिनारा जिला रोहतास बिहार। सिर में चोट
07- विमला मुंडा पत्नी रामलखन मुंडा
08- शान्ति मौर्या पुत्र ननकऊ मौर्या निवासी नयेपुर जिला गोण्डा। सिर में चोट
आदि घायल हैं।
राहुल तिवारी/ संदीप सिंह