Breaking News

औरैया: जिलाधिकारी ने 42 अपराधियों को किया जिला बदर

औरैया। जिले में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही जिले में लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवई करते हुए विभिन्न अपराधों में लिप्त 42 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट वर्मा ने शुक्रवार को गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राजकुमार उर्फ भूरे, जगदीश, सुनील व प्रेम नारायण निवासीगण मोहिद्दीनपुर, अन्सार निवासी दलेलनगर, रज्जा निवासी इस्लामनगर, कल्लू उर्फ नवल किशोर निवासी रामपुर, मानवेंद्र उर्फ गोल्टू निवासी रजपुरा एवं शीपू उर्फ लोकेश निवासी अमावता सभी थाना अजीतमल, वैभव शर्मा उर्फ छम्मू निवासी दुर्गापुर, कन्हैया लाल निवासी जमौली, मोहन निवासी उमरसाना, रामकिशोर निवासी राणानगर, शिव प्रकाश उर्फ पप्पू निवासी दखनाई, अंशुल कुमार निवासी संजयनगर, इकरार उर्फ गुड्डन निवासी शास्त्रीनगर, पंचम निवासी ढकरन व धर्मेंद्र निवासी उमराधा सभी थाना दिबियापुर, अनुज कुमार निवासी इकौरापुर, छोटे निवासी विकासनगर,

रिंकू उर्फ शराबी निवासी जरूहौलिया व मुन्ना उर्फ सोनू निवासी फरीदपुर सभी थाना औरैया, अतुल कुमार यादव निवासी मोहम्मदाबाद, सोनू कुमार व रजनीश कुमार निवासीगण रमनगरिया, विपिन उर्फ बाबू निवासी हरनारायणपुर, मोहित, रोहित व गुरुदेव निवासी नगला भजु ग्वारी, अरुण उर्फ भूरा निवासी सुभानपुर, कल्लू उर्फ रविंद्र सिंह निवासी मोहम्मदाबाद, मुकेश उर्फ टावर निवासी हरीगंज बाजार सभी थाना अछल्दा, विनोद कुमार व राकेश कुमार निवासीगण कुचैली, छोटे सिंह निवासी चन्दैया व बृजेंद्र नारायण निवासी कछपुरा सभी थाना बिधूना, शमीम खान निवासी उदईपुर, रामरतन निवासी उमरैन, सुखबीर सिंह उर्फ गुरु निवासी मन्नाकोला व राजीव कुमार निवासी सूरजपुर सभी थाना एरवाकटरा, सलमान निवासी खानपुर थाना फफूंद एवं रामू उर्फ रामनरेश निवासी बहलोलपुर थाना सहायल को छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...