Breaking News

निःशुक्ल कोविड चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

लखनऊ। कृष्णा नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजन से कृष्णा नगर में निःशुक्ल कोविड सहायता और आपातकालीन चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया के द्वारा महाशक्ति निवास मंदिर, कृष्णा नगर, आलमबाग में किया गया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सामाज द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है, इससे जनता को त्वरित सहयता और उपचार प्राप्त हो सकेगा।

ब्लैक फंगस साहित अन्य माहमारी की प्रथम चरण में पहचान संभव हो पायेगी, जिससे कि लक्षण दिखने पर चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे और स्वस्थ लोगों में अकारण भय समाप्त होगा और अस्पतालों में अनावश्यक दौड़ से बच सकेंगे। जनता को निश्चित इससे राहत मिलेगी। अस्पतालों में भी अनावश्यक भीड़ समाप्त होगी। यह एक अच्छा प्रयास है, अन्य सोसाइटी व मोहल्ला समितियों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।

इस कोविड केयर एवं आपातकाल चिकित्सा केंद्र पर कृष्णा नगर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 2 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था के साथ दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, नेबुलाइजर, स्टीम इनहेलर, ऑक्सिमिटर, ब्लड शुगर एवं बीपी नापने, पीपीई किट, और चिकित्सीय परामर्श हेतु डॉक्टर और देखभाल हेतु 1 नर्स की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक रहेगी। इस समय एक ट्रेनड नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध रहेगा जो रोगी द्वारा दिखाए हुए डॉक्टर के पर्चे पर लिखी हुई दवाइयां और ट्रीटमेंट फॉलो करने में मदद करेगा, यह केंद्र रोगी की तबतक सुविधा उपलब्ध कराएगा जब तक रोगी की भर्ती व सुविधाएं किसी चिकित्सा अस्पताल द्वारा नही मिल जाती।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग कृष्णा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष वीना खुराना, सतेंद्र भावनानी, उपाध्यक्ष विजय खत्री, सलाहकार एस.के. त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष कुलदीप भाटिया, अजय कालरा, संजय गुप्ता, राजेश विज, धीरज तलरेजा सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...