औरैया। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर से संबद्ध दो सैकड़ा से अधिक आशाओं एवं आशा संगिनी ने शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर परिवार के भरण-पोषण के लिए पिछले पांच माह से रूके वेतन को दिलाये जाने की मांग की है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ब्लाक भाग्यनगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर से संबद्ध करीब एक सैकड़ा से अधिक आशाओं व आशा संगिनी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर पिछले पांच माह से रूका उनका वेतन निकलवाये जाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की जिससे उनके परिवार व बच्चों का भरण-पोषण हो सके।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर उन लोगों को कोविड-19 महामारी के दौरान जो जिम्मेदारी दी गयी उसका उन्होंने पूर्णतया पालन किया, साथ ही सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने एवं आमजन को जागरूक करने लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर द्वारा सौंपे गये कार्यों का निरन्तर सुचारू रूप से करने के बावजूद हम सभी करीब 220 आशाओं एवं छह आशा संगिनी का वेतन आज तक नहीं मिला जिससे हम सब आशाओं के परिवार व बच्चे मुखभरी की कगार पर है।
इस मौके पर उर्मिला दुबे, अनीता देवी, मीना देवी, रेखा देवी, मीरा देवी, राधा, ममता देवी, पिंकी देवी, कमला, कल्पना, प्राची, लाली देवी, ममता मिश्रा, गीता देवी, सुनीता देवी, पार्वती, मंजू, नीरजा देवी, छुन्नी देवी व प्रीती आदि आशा व आशा संगिनी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर