औरैया। जनपद के ग्राम पंचायत सांफरअंतर्गत राशन डीलर सुनीता देवी आए दिन फिंगरप्रिंट न आने का बहाना करके लाभार्थियों को राशन देने से मना कर देती हैं। सुनीता देवी की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से करने के बावजूद इसका कोई असर उन पर नही दिखाई दे रहा है।
एक ओर जहां सरकार अपनी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का दृढ़ संकल्प कर रखी है, वहीं कुछ लोग सरकार के संकल्प में पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना महामारी को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है इसके बावजूद गरीबों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर