सोशल मीडिया दिग्गज Facebook फेसबुक अब बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का है कि वह लोगों को पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग की जगह प्राइवेट कनवरसेशन की तरफ मुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ऐसा होने पर वाट्सएप की तरह फेसबुक पर भी आपके पोस्ट व मैसेज आदि बहुत ही सीमित लोगों तक पहुंचेगे।
Britain : आसान वीजा प्रक्रिया में भारतीय नहीं शामिल
Facebook पर लग रहे
फेसबुक Facebook पर लग रहे निजता हनन और डाटा चोरी के आरोपों के बीच जुकरबर्ग का कहना है कि इस बदलाव से यूजर की निजता सुनिश्चित होगी। हालांकि, यह योजना सोशल मीडिया की पूरी प्रकृति बदलने जैसी है। फेसबुक को डिजिटल लिविंग रूम बनाने की बात करते हुए जुकरबर्ग ने कहा, ’नए बदलाव के तहत यूजर ऐसे ही लोगों के साथ अपने पोस्ट साझा करेंगे जिन्हें वह अच्छी तरह जानते हैं।’
चीनी एप ’वी चैट’ पहले ही प्राइवेट शेयरिंग सोशल नेटवर्क की तरह काम करता है। 2011 में बनाए गए इस एप से लोग एक-दूसरे को मैसेज के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर किसी ग्रुप में 500 लोगों को जोड़ा जा सकता है। फेसबुक से उलट वी चैट के यूजर को उनके न्यूज फीड में लगातार विज्ञापन नहीं दिखते।