Breaking News

औरैया: 32 नये संक्रमित मिलने के बाद कुल संख्या हुई 1672

औरैया। जनपद में शनिवार को 32 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1672 हो गई है। वहीं 84 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1332 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 32 मरीज पाॅजीटिव आये हैं। जिनमें औरैया कोतवाली के दो पुलिस कर्मी, विकास भवन का एक लिपिक व ककोर का एक आयुष चिकित्सक एवं सहार सीएचसी का एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। उक्त के अलावा औरैया शहर के मोहल्ला बनारसीदास व नारायनपुर में तीन-तीन, ब्रहमनगर, बदनपुर, ठठराई मोहाल में एक-एक, औरैया ग्रामीण के भाऊपुर में एक, दिबियापुर क्षेत्र के गेल गांव में दो, विकास कुंज, वीर अब्दुल हमीद नगर व कस्बा दिबियापुर में एक-एक, सहार क्षेत्र के कंचैसी बाजार, याकूबपुर व कस्बा सहार में एक-एक, बिधूना क्षेत्र में नदी तिराहा में दो, लक्षीराम पुर्वा, कल्यानपुर जागू, आर्यनगर बिधूना में एक-एक, अजीतमल क्षेत्र के विद्यानगर व अलीपुर में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के दीनपुर में एक मरीज पाया गया है।

इसके अलावा एक मरीज कानपुर देेहात के ग्राम बीसलपुर का है जिसने औरैया में अपनी जांच करायी थी, कोरोना पाॅजीटिव निकला है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 84 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 80 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1672 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1332 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 323 मरीज एक्टिव हैं। जबकि मृतक मरीजों की संख्या 17 है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 812 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 453, आरटीपीसीआर के 343 व ट्रू नाॅट के 16 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 34069 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 31474 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1589 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 34069
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 31474
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1589
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1672
अब तक ठीक हुये मरीज – 1332
शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 32
शनिवार को ठीक हुये मरीज – 84
शनिवार को लिये गये सैम्पल – 812
एक्टिव केसो की संख्या – 323
मृत्यु केस – 17

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...