Breaking News

चुनाव से पहले आजमगढ़ की सीट सुर्खियों में

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट सुर्खियों में है। बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आजमगढ़ से अमर सिंह को चुनाव लड़ाने का ऑफर देकर राजनीतिक माहौल गरम कर दिया है। हालांकि, अमर सिंह का कहना है कि वह किसी एक क्षेत्र से चिपककर नहीं रहना चाहते। अमर सिंह ने भले ही अभी आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का ऑफर स्वीकार न किया हुआ, लेकिन यूपी की राजनीतिक माहौल जरूर गरमा गया है।

आजमगढ़ सीट को लेकर समाजवादी पार्टी के

आजमगढ़ सीट को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व अखिलेश सरकार में मंत्री रहे अनुराग भदौरिया ने अमर सिंह पर तीखा जुबानी हमला किया है। अमर सिंह के आजम गढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव जिताना तो दूर की बात है, वह ग्राम प्रधान का भी चुनाव नहीं जीत सकते। कहा कि अमर सिंह जैसे लोग किसी के नहीं है। नेता तो कतई नहीं हैं। अमर सिंह पहले यह बतायें कि वह हैं कौन? करते क्या हैं?

अनुराग भदौरिया ने कहा कि आजम गढ़ हो, मैनपुरी हो या फिर कोई दूसरी सीट मुलायम सिंह यादव यूपी की किसी भी सीट से चुनाव जीतने में सक्षम हैं। उनके बारे में कुछ भी बोलने से पहले ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे को कई बार सोचना चाहिए। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह आजमगढ़ नहीं, बल्कि मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।

रिजेक्शन का सिलेक्शन कर इलेक्शन नहीं जीत सकते

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि रिजेक्शन का सिलेक्शन कर बीजेपी वाले इलेक्शन नहीं जीत सकते। कहा कि समाजवादी पार्टी के रिजेक्शन को ही भारतीय जनता पार्टी वाले सिलेक्शन कर रहे हैं। चाहें वह अमर सिंह हों या फिर नरेश अग्रवाल जैसे अन्य नेता। इनके दम पर बीजेपी बिल्कुल चुनाव नहीं जीत सकती।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...