Breaking News

बैकलेस ब्लाउज पहनने के लिए बैक को इस प्रकार बनाए सुंदर व खुबसूरत

त्योहारों का सीजन प्रारम्भ हो गया है औरइन त्योहारों के मौसम में लड़कियां मेकअप  फैशन में सबसे आगे रहना चाहती है. इसके लिए वो कपड़ों में लेटेस्ट ट्रेंड अनुसरण करना चाहती है. ब्लाउज हो या कुर्ता इन दोनों के ही डीप बैक बहुत खूबसूरत लगते हैं. लेकिन इस ट्रेंड को अनुसरण करने के लिए क्लियर  पॉलिश्ड बैक चाहिए जो हर किसी के पास नहीं होती है. लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नही है. इन टिप्स की मदद से आप भी पा सकती है इस फेस्टिव सीजन बैकलेस ब्लाउज पहनने के लिए सुन्दर त्वचा. पीठ को सुन्दर बनाना है तो महत्वपूर्ण है कि बैक पर वैक्स कराया जाए. वैक्स कराने से स्कीन के सारे बाल समाप्त हो जाते हैं  बैक चिकनी  पॉलिश्ड दिखने लगती है.

ध्यान देने वाली बात ये है किअगर वैक्स के बाद भी स्कीन को अलावा देखभाल की आवश्यकता है तो चावल का आटा  शहद लेकर उसमें कुछ बूंद ऑलिव तेल की डालें  इस पेस्ट को बैक पर लगाएं. कुछ देर मसाज करने के बाद दस मिनट छोड़ दें  फिर धो दें. सेंधा नमक  शहद को ऑलिव तेल में मिलाने के बाद स्कीन पर लगाएं  पांच से दस मिनट के बाद धो लें. इससे भी पीठ की स्कीन का रंग खिल उठेगा. नींबू  शहद की मदद से नेचुरल वैक्स बनाया जा सकता है. दोनों के पेस्ट को पीठ पर लगाएं  15 मिनट बाद धो लें. बैक को पॉलिश्ड दिखाना है तो सबसे महत्वपूर्ण है कि उस पर माइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाए. पीठ पर माइश्चराइजर लगाएं  फिरतैयार है आपकी स्कीन बैकलेस ब्लाउज के लिए.

About News Room lko

Check Also

इस साल इन फैब्रिक की साड़ियां रहीं ट्रेंड में, अभिनेत्रियों ने भी इन्हें पहनकर बिखेरा जलवा

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं शादी-विवाह के साथ-साथ पार्टियों में भी पहनना पसंद ...