भारत के स्टार पहलवान Bajrang Punia बजरंग पूनिया ने भारत को गर्व करने का एक और मौका दे दिया है। पहलवानों की ताजा दुनिया भर की रैंकिंग में बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में नंबर वन रैंकिंग पर अपना कब्जा जमा लिया है।
UWW की ताज़ा रैंकिंग में Bajrang Punia शीर्ष पर
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियर गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। पहलवानों की विश्व रैंकिंग यानि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें बजरंग पूनिया को शीर्ष स्थान मिला है।
बता दें कि इससे पहले बजरंग इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थे, लेकिन अब उनके 96 अंक हो गए हैं और उन्होंने पहला स्थान हासिल कर लिया है।
- रैंकिंग में दूसरे नंबर 66 अंकों के साथ क्यूबा के पहलवान हैं।
- 62 अंकों के साथ रूस के पहलवान तीसरे नंबर पर हैं।