बीते दिनों सोशल मीडिया पर बैंकों के कई दिनों बंद होने की बात चल रही। कहा जा रहा था की Bank 5 दिन लगातार बंद होने जा रहे इसलिए अपने काम अभी कर लें, नहीं तो बैंक बंद होने के कारण आपको परेशानी हो सकती है।
31 मार्च को खुले रहेंगे Bank
अगर आप भी इस बात से परेशान है कि गुरुवार से अगले पांच दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। क्योंकि बैंक लगातार पांच दिनों के लिए बंद नहीं रहेंगे। इसलिए बैंक में आपके जरूरी काम नहीं रुकेंगे और न ही आपको कैश की किल्लत झेलनी पड़ेगी।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी थॉमस फ्रांको राजेंद्र देव ने बताया कि “बैंकों में 31 मार्च (शनिवार) को कामकाज होगा। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की वजह से बैंक गुरुवार व शुक्रवार को बंद रहेंगे। बैंक शनिवार को खुला रहेगा क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है। बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं। बैंक 2 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी के लिए बंद रहेंगे।”