Breaking News

बरेका ने जनवरी माह में 32 मालवाहक विद्युत रेल इंजन WAG9 का उत्पादन किया

बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा जनवरी माह में 32 विद्युत माल वाहक रेल इंजन WAG9 का उत्पादन किया गया। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में 31 जनवरी तक कुल 300 रेल इंजनों का उत्पादन किया है।

इसमें अब तक 6000 अश्व शक्ति का 265, विद्युत मालवाहक रेल इंजन WAG 9 सहित 6000 अश्वशक्ति का 31, विद्युत यात्री सेवा रेल इंजन WAP7 एवं मोजाम्बिक को निर्यातित 04 उच्च अश्व शक्ति डीजल रेल इंजन शामिल है।

महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कोरोना काल में भी अपने उत्पादन में निरंतरता और गुणवत्ता बनाये रखने का श्रेय अपने मेहनतकश अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...