Breaking News

Karnataka में बिगड़ा कांग्रेस का जनाधार, भाजपा के पक्ष में बन रहे समीकरण

बेंगलुरु। Karnataka में निर्वाचन अधिकारियों ने आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान हुबली एयरपोर्ट पर विमानों की तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में मुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया। चुनावी घमासान का बिगुल बजने के बाद कर्नाटक की राजनीति में बदल रहे समीकरणों को साधने के लिए राहुल गांधी लगातार प्रयास करने में लगे हैं।

  • वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में सत्ता पलट करने के लिए चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
  • जनता 12 मई को होने वाले चुनाव में अपनी ताकत को दिखाने के लिए तैयार है।

Karnataka, जांच अधिकारियों ने ली तलाशी

अमित शाह और राहुल गांधी जिन विमानों से हुबली एयरपोर्ट पहुंचे थे उनकी तलाशी ली गई।

  • नोडल अधिकारी हीरे गौड़ा ने बताया कि जांच के दौरान आचार कोई सामान नहीं मिला है।
  • जांच के पीछे कोई निहित मंशा नहीं थी।

चुनाव से पहले सिद्धारमैया की साजिश

अमित शाह ने कहा, “वीराशैव-लिंगायत समुदाय पर सिद्धारमैया सरकार के प्रस्ताव पर कई लोगों ने चिंता जताई है। यह और कुछ नहीं, बल्कि चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने की साजिश है, ताकि बीएस येदियुरप्पा को अगला मुख्यमंत्री बनने से रोका जा सके।

  • हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
  • भाजपा लिंगायतों को हिंदू धर्म का ही हिस्सा मानती रही है।
  • जिसके लिए भाजपा उचित कदम उठायेगी।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...