ट्विटर ने शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया और सोशल मीडिया पर संघ के समर्थकों की ओर से गुस्सा जाहिर करने के बाद इसे बहाल कर दिया गया। ब्लू टिक हटाने की ट्विटर की कार्रवाई पर केंद्र सरकार ने सख्त प्रतिक्रिया दी।
भारत में इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर सुर्खियों में है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र सरकार ‘ब्लू टिक’ के लिए लड़ रही है। एक ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनना होगा।
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”टीके की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य। मैं यह कहता आ रहा हूं। टीका वितरण की निष्पक्ष नीति के अभाव में मोदी सरकार की नीति ऐसे परिणाम ही देगी।’