- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, June 18, 2022
लखनऊ। यात्रियों को गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में बेडरोल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा एक क्रमबद्ध नीति का अनुसरण करते हुए निर्धारित समय पर मंडल की प्राइमरी मेंटीनेंस बेस्ड वाली विभिन्न गाड़ियों में लिनेन की आपूर्ति के कार्य को प्रारंभ किया जा चुका है एवम इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12231/32(चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस) एवम 14217/18 (ऊंचाहार एक्सप्रेस) में भी 16 जून से बेडरोल आपूर्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इस प्रकार इन दोनों ट्रेनों को मिलाकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा प्राइमरी मेंटेनेंस बेस्ड वाली (वातानुकूलित कोचों सहित) समस्त 13 गाड़ियों में बेडरोल आपूर्ति का कार्य पुनर्स्थापित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व कोविड-19 के संक्रमण के कारण यात्रियों हेतु गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति का कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पुनः प्रारम्भ किया गया है।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी