Breaking News

दो दिन के गुजरात दौरे पर भुज पहुंचे पीएम मोदी, स्मृति वन का किया उद्घाटन कहा-‘भूकंप के बाद…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. रविवार की सुबह पीएम मोदी भुज एयरपोर्ट पर पहुंचे.भुज और निकटवर्ती इलाकों के हजारों लोग मोदी का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर एकत्रित हुए।

मोदी ने हिल गार्डन सर्कल से जिला उद्योग केंद्र तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया। इससे पहले मोदी सुबह भुज हवाईअड्डा पहुंचे थे।

सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना लगाव जाहिर करने के लिए ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए और तिरंगा लहराया। मोदी ने अपनी कार में खड़े होकर उनकी तरफ हाथ हिलाया।

पेयजल के लिए सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी सरहद डेयरी के एक नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे.

भुज पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 2001 के भूकंप के बाद कुछ लोगों ने कच्छ को बट्टे खाते में डाल दिया था. लोग तब कहा करते थे कि कच्छ कभी नहीं उठ सकता, लेकिन इन संशयवादियों ने कच्छ की भावना को कम करके आंका.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...