Breaking News

Bengaluru : चलती ट्रेन से 19 किलो सोना हो गया गायब

आंध्रप्रदेश। मुंबई से Bengaluru जा रही कुर्ला एक्सप्रेस से 19 किलो सोना गायब होने के रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ सका है।

कुर्ला एक्सप्रेस Bengaluru जा रही थी

दरअसल मुंबई से Bengaluru जा रही कुर्ला एक्सप्रेस में ज्वैलरी शोरूम का डायरेक्टर 19 किलो सोने के गहने लेकर सफर कर रहा था। मगर ट्रेन में ये गहने गायब हो गए। इस शख्स को सोने के गहने के गायब होने का तब पता चला, जब वो धर्मावरम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।

  • ऐसे में उसने इस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने के बजाए ।
  • बेंगलुरू पहुंचकर रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
  • इसके बाद रेलवे पुलिस ने मामले को धर्मावरम पुलिस को जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया।
  • जॉय नाम का शख्स  अन्य 6 साथियों के साथ 17 जनवरी को मुंबई में कुर्ला एक्सप्रेस में बैठा।
  • ट्रेन में बैठने से पहले उसने कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल खरीदी और उसे पीने के बाद गहरी नींद में सो गया।
  • जब उसकी नींद टूटी तो ट्रेन धर्मावरम स्टेशन पहुंच चुकी थी।
  • ऐसे में उसे कोल्ड ड्रिंक में ड्रग्स मिला होने का संदेह हुआ।
  • मामले की जानकारी लगते ही रेल एसपी सुब्बा राव और उनकी टीम धर्मावरम स्टेशन पहुंचीं
  • और पड़ताल शुरू कर दी।
  • आंध्रप्रदेश के रेलवे पुलिस अफसरों का कहना है कि उनके क्षेत्र में इस तरह की चोरी होने की आशंका नहीं है।
  • क्योंकि कुर्ला एक्सप्रेस राज्य में दोपहर एक बजे प्रवेश करती है।
  • और शाम पांच बजे आंध्रप्रदेश की सीमा से कर्नाटक की तरफ निकल जाती है।
  • मगर शिकायत मिलने के बाद लूट के आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...