Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय: जेंडर बेस्ड वायलेंस के अंतर्गत दखल दो कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एनबी सिंह के मार्गदर्शन में ब्रेकथ्रू द्वारा आयोजित जीबीवी (जेंडर बेस्ड वायलेंस) के अंतर्गत चल रहे कैंपेन दखल दो कार्यक्रम का आयोजन विश्विद्यालय में स्थित अटल सभागार में किया गया।

भाषा विश्वविद्यालय: जेंडर बेस्ड वायलेंस के अंतर्गत दखल दो कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सीनियर को-ऑर्डिनेटर, ब्रेक थ्रू से शुभम एवं विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा नीरज शुक्ला तथा डा दुआ नकवी द्वारा दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

👉जिस जहाज को अदन की खाड़ी में भारतीय युद्धपोत ने बचाया उस पर हूती समूह ने किया था हमला, अमेरिका का था शिप

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को ब्रेक थ्रू के “दखल दो” प्रोग्राम के अंतर्गत कैट कॉलिंग, वर्बल एब्यूज तथा स्टॉकिंग जैसे विषयों पर वीडियो दिखाकर इसके बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि शुभम ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनके मन की शंकाओं को दूर किया।

भाषा विश्वविद्यालय: जेंडर बेस्ड वायलेंस के अंतर्गत दखल दो कार्यक्रम का आयोजन

इसके बाद शुभम ने ब्रेक थ्रू के बारे में जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि “जो बदलाव होते हैं वो हमसे ही शुरू होते हैं” तथा डा नीरज शुक्ला ने बेटियों की सुरक्षा पर ज़ोर देते हुए ऐसे और भी कार्यक्रमों को आगे भी आयोजित करने की इच्छा जताई।

👉ईडी ने निर्माण कंपनी और उसके प्रवर्तकों के ठिकानों पर की छापेमारी, धनशोधन मामले में कार्रवाई

कार्यक्रम को समापन की ओर बढ़ाते हुए मंच पर मंचासीन अतिथिगण को पुष्प भेट किया गया तथा सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन किया।

भाषा विश्वविद्यालय: जेंडर बेस्ड वायलेंस के अंतर्गत दखल दो कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में अधिक संख्या में छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम की समन्वयक डा दुआ नकवी रहीं एवं कार्यक्रम का आयोजन ब्रेक थ्रू के फेलोज दीपांशु, फिज़ा, फिरोज़ द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...