Breaking News

भूमि ग्रुप ने हज़ारो जरूरतमंदों को वितरित किया कम्बल

लखनऊ। भूमि ग्रुप परिवार और भूमि आईएएस ने नववर्ष 2023 के पहले दिन रविवार की देर शाम लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कम्बल वितरण अभियान का आयोजन किया।

दो किडनैपर्स हुए गिरफ्तार, बालिका का किया था अपहरण

भूमि ग्रुप के चेयरमैन बीएम सिंह ने कहा कि गरीबों और वंचितों को ठंड के कहर से बचाने और सर्दी के मौसम में चैन की नींद सोने के लिए ग्रुप के सदस्यों द्वारा हर वर्ष लखनऊ के विभिन्न इलाकों में कंबल बांटे जाते हैं।

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन को चमकदार बनाने के लिए करे ये उपाय

समाजसेवी प्रदीप सिंह ‘बब्बू’ ने कहा कि हर जरूरतमंद को इस ठंड भरी रात में सुकून से सोने का अधिकार है। भूमि ग्रुप का यह सहयोग समाज के लिए अनुकरणीय है।

चाय को हाथ में ले जाते हुए देख ड्राइवर ने रोकी व्यस्त सड़क पर बस हुआ …जमकर वायरल वीडियो

कंबल वितरण का कार्य हनुमान मंदिर रायबरेली रोड, शनि मंदिर तेलीबाग, आशियाना में विभिन्न रैन बसेरा, बंगला बाजार, शहीद पथ के विभिन्न हिस्से और तेलीबाग क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर किया गया।

भारतीय टीम के कप्तान को बदलने की उठी मांग, इरफान पठान ने कही ये बात

इस अवसर पर बीएम सिंह प्रदीप सिंह बब्बू के अलावा धनंजय सिंह राणा, ओपी श्रीवास्तव सहित भूमि ग्रुप के दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...