बिधूना। विकास खंड बिधूना में जल जीवन मिशन के तहत भावसार फाउंडेशन द्वारा 10 दिन तक चले दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार की शाम को समापन हुआ। प्रशिक्षण में सभी ग्राम 69 ग्राम पंचायतों से 2 फिटर, दो इलेक्ट्रीशियन, दो प्लंबर, दो मोटर मैकेनिक, दो पंप ऑपरेटर एवं 3 सेशन को मिलाकर ग्राम पंचायत से 13 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।
समापन के मौके पर जिला समन्वयक अखिलेश यादव ने बताया कि कुल 69 ग्राम पंचायतों से 897 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र टूल किट एवं बैग प्रदान किये।
ऐलोपैथी के साथ अन्य प्रणालियों को एकीकृत करना सराहनीय- राज्यपाल
इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार राजपूत, तकनीकी सहायक उमेश कुमार गुप्ता, तकनीकी सहायक गया प्रसाद वर्मा, एडीओ आईएसबी मनोज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे। भावसार फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रशिक्षण का संचालन शिवम सिंह द्वारा किया गया।
“स्टार्टअप फ्रॉम द स्क्रैच” विषय पर हुआ वेबिनार का आयोजन
ऋतु सिंह ने मेसेंट्रीज की जानकारी दी। जितेंद्र शर्मा ने फिटर ट्रेड की जानकारी दी। प्रशिक्षण के सफल संचालन में अविनाश, मोहित व सुमित का सराहनीय सहयोग रहा।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन