लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा “स्टार्टअप फ्रॉम द स्क्रैच” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्या वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं ओरेजेन कंपनी के संस्थापक इंजीनियर शिवम् सिंह ने अपने विद्यार्थी जीवन से स्टार्टअप फाउंडर तक के सफर को विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
चार वर्ष में 39 किशोरियों को “बालिकावधू” बनने से बचाया
उन्होंने स्टार्टअप के लिए जरूरी पिच डेक, बिजनेस प्लान, कॉम्पेटिटिव एडवांटेज प्लान और फाइनेंसिंग प्लान बनाते समय ध्यान देने वाले मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की, जिससे आसानी से इन्वेस्टर्स कंपनी से फंड के लिए अप्रोच किया जा सके।
वेबिनार का मुख्य उद्देश्य, स्टार्टअप आईडिया को कैसे सफल बिजनेस मे परिवर्तित किया जाए तथा विद्यार्थियों के बीच एंटरप्रेन्योरशिप नजरिये को पैदा करना था। इस वेबिनार का सफलतापूर्वक आयोजन एवं संचालन डॉ हिमांशु पांडेय एवं छात्र समन्वयक आर्यमा पांडेय और आलोक तिवारी द्वारा किया गया।