Breaking News

बिग बॉस 13: शहनाज को छोड़ अब इस कंटेस्टेंट संग फ़्लर्ट करते दिखे सिद्धार्थ

रियलिटी शो बिग बॉस 13 में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है. इस घर की लड़ाई हो या प्यार भरे संबंध दोनों ही खूब चर्चा में रहते हैं व इसमें सबसे ऊपर नाम आता है सिद्धार्थ शुक्ला का.

सिद्धार्थ शुक्ला जहां पहले लड़ाई को लेकर सुर्खियां बटोरते थे तो अब प्यार व फ्लर्ट करने में भी वो पीछे नहीं हैं. बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सिद्धार्थ शहनाज को छोड़कर मधुरिमा तुली से फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसके बाद मधुरिमा विशाल की गोद में बैठी होती हैं व सिद्धार्थ शीशे के पीछे से देख रहे होते हैं व संकेत करते हैं व कितनी देर, जिसपर मधुरिमा थोड़ी देर का संकेत करती हैं. इसके मधुरिमा सिद्धार्थ शुक्ला को फ्लाइंग किस भी करती हैं. दोनों की मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसके अतिरिक्त प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें सभी घरवालों को कैप्टन्सी टास्क दिया जाता है. इस टास्क को भी अच्छे से नहीं निभाते व बिग बॉस पारस, माहिरा व आसिम को दंड देते हैं.

About News Room lko

Check Also

सैफ अली ख़ान ने ‘जवानी जानेमन’ की कोसटार अलाया ऐफ की जमकर तारीफ़

Entertainment Desk। वरिष्ठ अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) और जेन-ज़ी की पावर ...